हमारे देश के ज्यादातर नवजवानों का ये सपना होता है की वो पढ़लिखकर IAS IPS ऑफिसर बने और वही  लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा की तैयारी में  सालों बिता देते है और दिन रात एक करके इस परीक्षा की तैयारी करते है पर इसके बावजूद भी बहुत कम ही ऐसे उम्मीद्वार होते है जिन्हें पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो जाती है क्योंकि  हमारे देश में  UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसे क्रैक करना  बेहद ही मुश्किल होता है |

सवाल: ऐसे कौन से स्थान हैं जहां से आप कोका:कोला नहीं खरीद सकते?
जवाब: उत्तर कोरिया और क्यूबा

सवाल: दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
जवाब: दक्षिण सूडान

सवाल: कितने देशों में आज भी शाही परिवार है?
जवाब: 43

सवाल: पृथ्वी पर किन कीड़ों का वजन सभी मनुष्यों के बराबर है?
जवाब: चींटियों का

सवाल: जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन:सा है?
जवाब: टोक्यो

सवाल: किस जानवर के खून का रंग हरा होता है?
जवाब: न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवाल: Alphabet में कितने लेटर होते हैं?
जवाब: Alphabet शब्द में कुल 8 लेटर होते हैं.

सवाल: किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब: केरल

सवाल: कौन:सा फूड है, जो गर्म होकर जम जाता है?
जवाब: अंड्डा

सवाल: कौन:सा खान है, जो कभी नहीं सड़ता?
जवाब: शहद

सवाल : एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया?
जवाब: ल्यूवेनहॉक ने

सवाल : भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
जवाब: कन्याकुमारी

सवाल : एक व्यक्ति कंपनियां (One:Person Companies, OPCs) क्या होती हैं?
जवाब: कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, OPCs निजी कंपनियां हैं.

सवाल : दुनिया की सबसे तेज मिसाइल ( fastest missile) कौन सी है?
जवाब: ब्रह्मोस (BrahMos) पूरी दुनिया में सबसे तेज मिसाइल है.

सवाल : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब: उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत नियुक्त किया जाता है.

सवाल : गंगा की किस सहायक नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
जवाब: कोसी नदी

सवाल : भारत का सबसे ऊंचा बांध यानी टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
जवाब: टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है।

सवाल : खाने कि वह कौन सी चीज़ है जिसे हम खरीदते खाने के लिए है मगर खाते नहीं है ?

जवाब : प्लेट और चम्मच

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.