‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) और दया भाभी (Daya Bhabhi) का किरदार खूब पॉपुलर है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते थे. दया भाभी का किरदार अब शो में नजर नहीं आता है. दोनों की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग हर किसी को हंसाने में कामयाब रही है. अब दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उसी से मिलता-जुलता एक वीडियो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डी’सूजा (Genelia D’Souza) का भी वायरल हो रहा है.
जब जेठा ने की थी दया की सेवा
दरअसल, दोनों ही कपल का ये वीडियो पुराना है. अब फैंस इसे मर्ज करके खूब शेयर कर रहे हैं. रील कपल जेठालाल और दया भाभी इस वीडियो में एक साथ नजर आ रहे हैं. दया भाभी का दोनों हाथ टूटा हुआ है और जेठालाल (Jethalal) उनकी सेवा कर रहे हैं. यही नहीं जेठालाल दया भाभी के बाल बांध रहे हैं. ये वीडियो कई साल पुराना है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई ऐसे एपिसोड आए थे, जिसमें दया भाभी का टूटा हाथ दिखाया गया था. ये वीडियो उन्हीं एपिसोड्स का अंश हैं.
रितेश ने ली थी जेठालाल से सीख!
ऐसा ही वीडियो रितेश देशमुख ने भी शेयर किया था. वो इस वीडियो में जेनेलिया के बाल बांधते दिख रहे थे. उनके स्टाइल ठीक जेठालाल जैसा ही था. वहीं जेनिलिया का भी वीडियो में टूटा हाथ नजर आ रहा है. ये वीडियो उन दिनों का है जब जेनेलिया के हाथ में हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ था. जेनेलिया की उन दिनों हर तरह से रितेश मदद कर रहे थे. अब दोनों ही कपल के फैंस ने दोनों के वीडियो को मर्ज करके एक वीडियो तैयार किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
https://www.instagram.com/p/CO0Wh0dhdck/?utm_source=ig_web_copy_link
दोनों कपल की केमिस्ट्री लाजवाब
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और दया भाभी की तरह ही रितेश देशमुख और जेनेलिया का ये अंदाज दोनों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस रितेश और जेठालाल की खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों परफेक्ट पति हैं. वैसे जेठालाल और दया भाभी की केमिस्ट्री भले ही लंबे समय से देखने को नहीं मिली है, लेकिन रितेश देशमुख और जेनेलिया अक्सर अपने क्यूट वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों के इस अंदाज को फैंस पसंद भी करते हैं.