बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) सिल्वर स्क्रीन से भले ही दूर हो गई हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह आज भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हालांकि धर्म और जिंदगी से जुड़े सना के फैसले बहुत से लोगों को रास नहीं आते हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने सना के हिजाब पहनने पर सवाल उठा दिया. पूर्व एक्ट्रेस ने इस शख्स की वहीं क्लास लगा दी.

पढ़ लिखकर क्या फायदा हुआ?
बुधवार को सना (Sana Khan) ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही थीं. उनकी इस तस्वीर पर एक शख्स ने लिखा, ‘इतना पढ़ाई लिखाई करके क्या फायदा जब आखिरकार तुम्हें भी परदों के पीछे ही रहना है?’ यूजर के इस कॉमेंट पर सना खान भड़क गईं उन्होंने जवाब में लिखा, ‘मेरे भाई जब मैं परदे में रहकर भी अपना काम कर सकती हूं.’

सना खान ने दिया करारा जवाब
सना (Sana Khan) ने लिखा, ‘मेरे कमाल के सास-ससुर और बहुत अच्छे पति हैं. मुझे और क्या चाहिए. अल्लाह मेरी हिफाजत कर रहा है जो कि सबसे जरूरी है. अल्हमदुलिल्ला. और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है. तो मेरे लिए ये दोनों तरह से फायदे की बात रहा है.’ बता दें कि अनस सईद से निकाह करने से पहले सना ने एंटरटेनमेंट जगत से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था.

https://www.instagram.com/p/CPnQ4Ecj670/?utm_source=ig_web_copy_link

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.