कोरोना के हालात को देखते हुए बिहार में बैंकों के खुलने के समय में एक बार फिर कटौती की गई है। लॉकडाउन-4 के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खुलेंगे। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने सर्कुलर जारी करके यह जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण बैंक कर्मी दहशत में हैं।
इसके मद्देनजर ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमेटी और बीपीबीईए ने पिछले महीने ही बिहार सरकार और एसएलबीसी से अनुरोध किया था कि बैंकिंग कार्यकाल 10 से 4 बजे के बजाए 10 से अपराह्न 03 बजे तक किया जाए | इसके अलावा 50 प्रतिशत स्टाफ से रोटेशन के आधार पर शाखा संचालन किए जाने का भी अनुरोध किया गया था। इस अनुरोध पर एसएलबीसी ने पिछले महीने ही बैंकों के समय में कटौती की थी। अब लॉकडाउन-4 में एक बार फिर बैंकों की कार्यावधि में कटौती की गई है। बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे।
साभार – hindustan