नेपाल में हो रही भारी बारिश कारण सारण बांध में लगातार कटाव और रिसाव की खबरें आ रही हैं. बैकुंठपुर के मुंजा में भारी बारिश के बाद जहां बनाया गया बेडवार गंडक नदी में धंसने लगा है. वहीं, गंडक के दबाव की वजह से सारण तटबंध के दूसरी तरफ पानी का लीकेज शुरू हो गया है. पानी का यह लीकेज खतरे की घंटी है. ऐसी आशंका है कि गंडक के दबाव से यह लीकेज लगातार बड़ा होता जाएगा जिससे बांध कभी भी डैमेज हो सकता है.
स्थानीय पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कंट्री साइड में लीकेज का वीडियो जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भेजकर तत्काल मरम्मती की गुहार लगाई है. साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर निगरानी में मरम्मती कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है. मंजीत ने कहा कि मुंजा गांव में कंट्री साइड में एक बड़ा छेद हो गया है. जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. समय रहते इस होल को बंद नहीं किया गया तो गंडक के दबाव से सारण बांध टूट सकता है.
जल संसाधन विभाग ने कही यह बात
हालांकि जल संसाधन विभाग के एसडीओ सचिन कुमार ने कहा कि बेडवार के धंसने और लीकेज से बांध पर ज्यादा नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश की वजह से नई मिट्टी सरक गई है, लेकिन विभाग के आला पदाधिकारियों के निर्देश पर मरम्मती कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा लोगो को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. यह बांध पूरी तरह सुरक्षित है. एसडीएम ने कहा कि बांध को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.सारण तटबंध का बेडवार अब धंसने लगा.
साभार – News 18