अब रेलयात्रा का समय घटेगा और यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। रेलवे ने ट्रेनों के सफर को तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने रेल यात्रा का समय कम करने के लिए ट्रेनों की रफ्तार बढा़ने का फैसला किया है। अभी हरियाणा और पंजाब से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को 130 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाने का फैसला किया गया है। इनमें से 26 ट्रेनों को सोमवार से 130 किमी की रफ्तार से दौड़ा दिया गया, जबकि बाकी चार ट्रेनों को 28 मई से स्पीड बढ़ाकर चलाया जाएगा। देश भर में इस तरह की करीब 84 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है। रेलवे ने 26 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
नई दिल्ली से पंजाब के साहनेवाल तक बढ़ी स्पीड, सीआरएस दे चुकी है अनुमति
ये ट्रेनें नई दिल्ली से पंजाब के साहनेवाल तक बढ़ी हुई स्पीड से दौड़ेंगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों का समय बढ़ जाएगा। कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) ने इस रूट पर 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर ट्रायल लिया था, जो सफल हुआ था। अब शताब्दी, राजधानी और अन्य ट्रेनें बढ़ी स्पीड से दौड़ सकेंगी।
पुराने टाइम टेबल के हिसाब से ही दौड़ेंगी ट्रेनें, जुलाई से बदलेगा समय
हालांकि अभी टाइम टेबल में बदलाव नहीं किया गया। इसलिए यह ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन पर पहले पहुंच जाएंगी, लेकिन रवाना होने का समय पुराना ही रहेगा। संभावना है कि एक जुलाई से नया टाइम टेबल आएगा, जिसमें इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा।
————–
इन ट्रेनों की बढ़ी स्पीड
ट्रेन नंबर रूट
02025-26 नागपुर से अमृतसर
02277-78 हबीबगंज से जम्मू तवी
02379-80 सियालदह से अमृतसर
02715-16 हजूर साहिब नांदेड़ से अमृतसर
02751-52 हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी
04671-72 बांद्रा टर्मिनल से कटरा
04675-76 गांधी धाम से कटरा
04677-78 हापा से कटरा
04679-80 जाम नगर से कटरा
05733-34 कटिहार से अमृतसर
08215-16 दुर्ग से उधमपुर
—————
इन चार ट्रेनों की 28 से बढ़ेगी स्पीड
ट्रेन नंबर रूट
- 02425-26 नई दिल्ली से जम्मूतवी
- 02413-14 जम्मू तवी से अजमेर
पहले टाइम बदला, फिर आदेश वापस
बांद्रा से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (02904-05) और इंदौर से जम्मू आने-जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (02919-20) की भी स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा कर दी गई थी। इन ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव कर दिया था, लेकिन बाद में 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाने का फरमान वापस ले लिया गया। अब फाइनल यह हुआ कि ये ट्रेन भी अपने पुराने टाइम टेबल के हिसाब से 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही दौड़ेंगी। इन ट्रेनों का टाइम बदलने से तकनीकी दिक्कत आ रही थी, इसलिए अब इनका टाइम टेबल भी बदला जाएगा।
साभार – dainikjagran