Patna Gold Silver Price: अभी बिहार में शादी – विवाह का सीजन जारी है. जिसको लेकर सोने – चाँदी की कीमत में रोज डेली उतार – चढाव देखने को मिल रहा है. पटना में आज अचानक चांदी की कीमत ने भी आग उगलना शुरू कर दिया है. आपको बता दे की आज पटना में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत पुरे 1 लाख रूपए हो गई है.
हालाकिं कल पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज से 100 रूपए कम 99,900 रूपए थी. जबकि पटना के सर्फरा बाजार में ही इस मई महीने के 1 तारीख को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत सिर्फ 98,000 रूपए ही थे. इसका मतलब इस 25 दिन में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 2000 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.
हालाकिं चांदी के आलावा पटना के सर्फरा बाजार में सोने की कीमत आज कुछ गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दे की कल पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना की कीमत 98,130 रूपए थे मगर आज यही सोना कल से 440 रूपए घटकर 97,690 रूपए के भाव में बिक रही है. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी कल के अपेक्षा आज 400 रूपए की गिरावट हुई है.
आपको बता दे की कल पटना के सर्फरा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 89,950 रूपए थे. मगर आज के दिन पटना में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 89,550 रूपए ही है. 18 कैरेट सोने की कीमत में कल के अपेक्षा आज 300 रूपए की गिरावट हुई है. आज पटना के सर्फरा बाजार में 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,270 रूपए है.