Bihar Special Train: भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में बिहार की यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. अक्सर बिहार के ट्रेनों में भीड़ गर्मी छुट्टी और पर्व त्योहारों के सीजन में ही देखने को मिलते है. ट्रेन में बढ़ती भिर से यात्रियों को सफ़र करने में बहुत तकलीफ होती है. हालाकिं गर्मी छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे बिहार में कई सारे जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है.
हाल ही में 19 मई से भारतीय रेलवे बिहार के सहरसा जंक्शन से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है. आपको बता दे की सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मई से लेकर 01 अगस्त तक 2025 तक किया जायेगा.
सहरसा से ललितग्राम और ललितग्राम से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05516 और 05515 है. ट्रेन संख्या 05516 जो 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से शाम के 16.00 बजे खुलकर गढबरूआरी, सुपौल और सरायगढ़ के रास्ते शाम के 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी. फिर उधर से वापसी में सहरसा आने वाली ट्रेन की ट्रेन संख्या 05515 है. जो 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से सुबह के 03.45 बजे खुलेगी और सेम इसी रूट से सुबह के 05.55 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी.
वही इसके आलावा सहरसा से सरायगढ़ और सरायगढ़ से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05514 और 05513 है. गाड़ी संख्या 05514 जो 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से रात के 20.45 बजे खुलेगी और गढबरूआरी, सुपौल जंक्शन पर रुकते हुए रात के 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. वापसी में आने वाली ट्रेन की ट्रेन संख्या 05513 है जो 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से सुबह के 05.50 बजे खुलेगी और इसी रूट से होते हुए सुबह के 07.05 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी.