बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है जिसके कारण कुछ दिनों तक घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है की तराई वाले इलाकों में घना कोहरा व पटना समेत अन्य जिलों में हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.
इसके अलावा पटना के आसपास के जिलों में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह जारी रहेगा. दोस्तों बिहार में 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ सकती है. जिसके बाद बिहार में ठंढ में बढ़ोतरी हो सकती है.
बीते सोमवार को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया व किशनगंज जिले में घना कोहरे का प्रभाव बना रहा. आज पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व मधुबनी में घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.