बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि बिहार के नालंदा के राजगीर से झारखंड के कोडरमा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू हो गयी है. जोकि पहली बार राजगीर से कोडरमा के बीच ट्रेन सेवा शुरू हुई है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की दानापुर डिवीजन के राजगीर और धनबाद डिवीजन के कोडरमा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रथम चरण में 31 मार्च तक होने वाली है. और तो और राजगीर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है.
ट्रेन नंबर 03322 राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक हर दिन राजगीर से सुबह 10:55 बजे चलेगी और कई स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी. और ये ट्रेन वापसी में भी आएगी.