दोस्तों एक जनवरी से दानापुर रेल मंडल होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत जैसे कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जोकि इसमें मंडल के लगभग 58 ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेनों के परिचालन में 10 से 25 मिनट तक का बदलाव हुआ है.
आपको बता दे की पटना से 25 मिनट पहले काशी जनशताब्दी चलेगी. वही 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. एक जनवरी से लागू नयी समय सारणी में आठ वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, 14 ट्रेनों का समय संशोधन, नौ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में वृद्धि शामिल है.
जिन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है उनमे 22948 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर 11:45 बजे के जगह 11:25 बजे चलेगी. वही ट्रेन नंबर 22406 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर 5:55 के जगह 5:45 बजे आएगी.