दोस्तों बिहार में बहुत ही जल्द राज्य का पहला एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका नाम आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे है. बिहार का यह एक्सप्रेसवे 189 किलोमीटर लंबा होगा जो 7 जिलों के 19 शहरों से गुजरने वाली है. और इसका निर्माण.
भारतमाला परियोजना के तहत NHAI करा रही है. बिहार का यह छह लेन एक्सप्रेसवे 2025 तक बनकर तैयार होने की संभावना है. जोकि यह बिहार के सात जिलों गया, औरंगाबाद, पटना, दरभंगा समेत अन्य जिलों से होकर गुजरेगा.
आपको बता दे की इससे 19 शहर आपस में जुड़ेंगे. बिहार के 189 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यात्रा का समय चार घंटे कम हो जाएगा. यह गया जिले के आमस से शुरू होगी और दरभंगा जिले के बेला नवादा तक जाएगी.