इंडियन रेलवे आने वाले दिनों में ट्रेनों को सौर ऊर्जा से चलाने की तैयारी कर रही है. जोकि बिहार से ही इसकी शुरुआत करने की योजना पर काम हो रहा है. इसके लिए भारतीय रेलवे खाली पड़ी जमीन पर सोलर पैनल लगाने वाली है.
दोस्तों सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली सीधे ग्रिड में जाएगी, जो ट्रेनों को ऊर्जा आपूर्ति करेगा. इस योजना के सफल होने पर इंडियन रेलवे को बिजली खरीदने पर होने वाला करोड़ों रुपये के सालाना खर्च से राहत मिलेगी.
बता दे की पूर्व रेलवे के अंतर्गत जमालपुर को सौर ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना बनाई है. यही पर खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगने वाली है. कहा जा रहा है की 3.7 मेगावाट और कैपेक्स मोड के तहत 260 किलोवाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है.