रेलवे ने परीक्षार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में कोई परेशानी नही होगी. जोकि रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दोस्तों टेक्नीशियन पद के लिए आयोजित परीक्षा को देखते हुए.
भारतीय रेलवे की तरफ से कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रूट से गया और रांची केबीच 2 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इसके चलने से परीक्षार्थियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.
ट्रेन नंबर 08602 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को रांची से 23.45 बजे चलेगी और अगले दिन 25 दिसंबर को 08.30 बजे गया पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 08601 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर को गया से 10 बजे चलेगी और 6.50 बजे रांची पहुंचेगी.