बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. जोकि इनमे पटना से प्रयागराज तक, गया रूट से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. इस ट्रेन का परिचालन 10 जनवरी से होने वाला है. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 03219 पटना-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन. इस ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को होने वाला है. इसके अलावा भी कई ट्रेने प्रयागराज के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना स्पेशल ट्रेन. जिसका परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को होने वाला है. और ट्रेन नंबर 03689, 03690 का भी परिचालन होने वाला है.