हर कोई चाहते है की वो अपने पैसे किसी ऐसे जगह निवेश करे जहां उसके पैसे बढ़िया रिटर्न मिले और सुरक्षित भी रहें. ऐसे में आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर बिकल्प हो सकता है. जोकि पोस्ट ऑफिस में स्मॉल सेविंग स्कीम्स काफी फेमस है.
इसकी एक खास बात यह है की इसमें आप हर महीने सिर्फ 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके 8 लाख रुपये की बड़ी रकम जुटा सकता है. पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने अगर 5,000 रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा होंगे.
सबसे खास बात यह है की इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये जुड़ेंगे. इसका मतलब है की पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये होगा. इसके बाद आप इस आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और आगे चला सकते हैं.
यानी की 10 साल में आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा 6,00,000 रुपये होगी. जिसमे 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की पैसा 2,54,272 रुपये बनेगी. इसका मतलब है की फिर 10 साल की अवधि में आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये होगा.