जिओ यूजर्स के लिए नया साल का प्लान आ गया है. दोस्तों 2025 रुपये की कीमत वाला कंपनी के इस प्लान में कई बेनिफिट्स मिल रहें है. जोकि जिओ के इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है. जिसमे 200 दिनों तक अनलिमिटेड 5G, वॉयस, SMS और 500 GB 4G डाटा इसके साथ ही 2.5 GB/दिन हर दिन दिया जाता है.
और सबसे ज्यादा ध्यान देंने वाली बात यह है की 349 रुपये के समान मासिक प्लान के मुकाबले ₹468 की बच रहा है. इसके अलावा पार्टनर कूपन की कुल वैल्यू 2150 रुपये है. और जिओ के न्यू इयर वेलकम प्लान में कई ऑफर मिल रहा है.
बता दे की इसमें ₹500 AJIO कूपन सिर्फ और सिर्फ ₹2500 के न्यूनतम खरीदारी पर लागू होगा. इसके अलावा ₹150 की छूट Swiggy पर जोकि ये सिर्फ ₹499 की न्यूनतम खरीदारी पर ही मिलेगा. जोकि ये 11 दिसम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक कर सकते है.