अगर आप भी दिल्ली से बिहार आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जो की बिहार आने वाली ट्रेन में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
आपको बता दे की यह ट्रेन अगले पांच महीनों तक चलेगी. इस ट्रेन में सिर्फ शयनयान श्रेणी के कोच लगने वाला है. दोस्तों ट्रेन नंबर 05219 विशेष ट्रेन 28 जुलाई से 31 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से हर दिन दोपहर डेढ़ बजे चलेगी और अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
दोस्तों ऐसे ही उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05220 विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 29 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी. जो की यह ट्रेन सुबह आठ बजे चलेगी. इतना ही नही ये ट्रेन मध्य रात्रि में 12.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.