बिहार के पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन को अब नए तरीका से विकसित किया जाएगा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसमें यह भी ध्यान में रखा जाएगा की 50 साल तक यात्रियों को कोई परेशानी नहीं उस तरह से निर्माण किया जाएगा.
आपको बता दे की इसको बनाने में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने कहा की पटना जंक्शन से लोकल ट्रेनों के लिए हार्डिंग पार्क में नया टर्मिनल का भी निर्माण होने वाला है.
बताया जा रहा है की बिहार में रेलवे का 100% विद्युतीकरण हो चुका है. साथ ही राज्य के 92 स्टेशनों को नर्निमाण किया जा रहा है. यानी की स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है. जो की यह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा है.