दोस्तों रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को तोहफा दिया है. जो की बहुत ही कम कीमत में 5G इंटरनेट का खजाना खोल दिया है. जो की कुछ दिन पहले ही जिओ ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
आपको बता दे की ये प्लान उन यूजर्स के लिए हैं जिनके पास पहले से ही 1GB या 1.5GB डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान मौजूदा है. दोस्तों जिओ का ये नए प्लान Jio की वेबसाइट पर “True Unlimited Upgrade” सेक्शन में आसानी से मिल जाएगा.
जो की ये प्लान 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये का है. ये प्लान 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ काम नहीं करेंगे. 51 रुपये वाले प्लान में 3GB 4G डेटा जबकि अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा. 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा साथ ही 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगी.