सोने की रेट में 6 दिनों से जारी तेजी पर 18 जुलाई को ब्रेक लग गया. भारतीय सर्राफा बाजार में शनिवार के दिन दस ग्राम सोना सस्ता होकर 75,650 रुपये का हो गया है. वही एक किलो चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है और अब यह 93,000 रुपये में कारोबार कर रही है.
दोस्तों दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार के दिन सोने की कीमत 750 रुपये की तेजी के साथ 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये घटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
आपको बता दे की पिछले कारोबारी सत्र में सोना 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जो की अब 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना में 800 रुपये की कमी आई है. 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार के दिन सोना 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.