देश में अभी बारिश का मौसम है. जो की बारिश का मौसम चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा तो दिला देता है. लेकिन अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर लाता है. वही बारिश के मौसम में घर में तरह-तरह के जीव-जंतू और सांप के आने का भी चांस बढ़ जाता है.
आपको बता दे की कई पौधे हैं, जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं. और सबसे खास बात यह है की इन पौधों में नीम, नागदौना और गेंदे के फूल का पौधा शामिल है. दोस्तों नागदौना एक खास प्रकार के गंध वाला पौधा है, जिसकी महक सांपों को बर्दाश्त नहीं होती है.
अगर आप भी इस के जीव से सुरक्षित रहना चाहते है तो आप आज ही नागदौना का पौधा अपने घर के आंगन, बालकनी लगा लें. जो की नागदौना का पौधा नर्सरी से भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा कैक्टस एक कांटेदार पौधा है.
और सबसे अहम बात यह है की सांप इस तरह के पौधों से बहुत दूर भागते है. और तो और आस पास भी नहीं फटकना पसंद करते हैं. आप इसे घर की खिड़कियों, मेन गेट, बालकनी में लगा सकते है.