आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की धूमधाम से शादी हो रही है. और मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में आना शुरू हो गया है. जो की शादी की लगातार वीडियो आ रही है. इसी बिच अभिनेत्री अनन्या पांडे भी दुनिया की सबसे बड़ी शादी में पहुंच चुकी हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दे की अनन्या पांडे ने अभी तक अनंत और राधिका की शादी का कोई भी फंक्शन मिस नहीं की यानी की वो शादी में आएगी ये कंफर्म था. अब अनन्या पांडे अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.
दोस्तों अनन्या पांडे को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में येलो कलर के लहंगा-चोली में देखा गया है. इस आउटफिट को देखने के बाद लोगों ने अनन्या की जमकर खिल्ली उड़ाई है. जो की अनन्या के ब्लाउज की बैक पर लिखा है Anant’s Brigade.
अभिनेत्री के लुक को देख यूजर बोले -दीदी दुपट्टा और जूलरी तो पहन लेती… आधी ही तैयार होकर आ गई… जबकि कुछ लोगो ने तो बोले- भाड़े के कपड़े हैं. लोगो ने यहां तक कहा की ‘चमचागिरी की हद कर दी इसने.