दोस्तों 29 जून को ही धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह उदय हो चुका है. यानी की मिथुन राशि में शुक्र उदय होने के 8 दिनों के बाद मांगलिक कार्यों पर से रोक हट जाएगी और शहनाई गूंजेगी यानी की शादी का सीजन शरु हो जाएगी.
आपको बता दे की जुलाई के महीने में शादी के लिएसिर्फ 7 दिन का ही शुभ मुहूर्त मिल रहा है. तो चलिए जानते है जुलाई के महीने में कब-कब है शुभ मुहूर्त. शादी के लिए जुलाई के महीने में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तारीख को शादी मुहूर्त मिलेंगे.
इतना ही नही दोस्तों शादी-विवाह के साथ ही नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. उसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास शुरु हो जाएगा. जो की इन चार महीनों में मांगलिक और शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगी.