भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के फैंस एवं उन्हें चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशी की बात है. आजकल शादी ब्याह और लगन का सीजन अपने शिखर पर है. ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रहे बैचलर के रूप में सुपरस्टार रितेश पांडे की सगाई की खबर भी आ रही है. दरअसल, रितेश पांडे ने डॉक्टर वैशाली पांडे (Vaishali Pandey) के संग सगाई कर ली है और जल्द ही वह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. यह मामला कोई फिल्मी नहीं, बल्कि रियल लाइफ में रितेश पांडे की मंगनी (Ritesh Pandey Engagement) हो चुकी है. जिससे उनके फैन्स के बीच खुशी की लहर छा गई है.

Ritesh Pandey

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में सगाई की पूरी रस्म बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुई है, जिसमें दोनों परिवार के सगे-संबंधी मौजूद थे. रितेश पांडे को उनके चाहने वालों की तरफ से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं. शादी के परिणय सूत्र में जल्द ही बंधने जा रहे रितेश पांडे और वैशाली पांडे ने अपने परिवार और सगे-संबंधियों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्में पूरी कीं.

Ritesh Pandey

गौरतलब है कि सुपरस्टार रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), आम्रपाली दूबे (Aamprapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani) सहित इंडस्ट्री की सभी बड़ी एक्ट्रेस के साथ फिल्में कर चुके रितेश पांडे का नाम सफलता की गारंटी माना जाता है. उनके म्युज़िक वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं और उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं.

Ritesh Pandey

रितेश पांडे को सिनेमा और म्यूज़िक वीडियो दोनों में दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनके कई गाने 100-200 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुके हैं. तो वहीं हैलो कौन गाने ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 800 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया है. फिलहाल रितेश पांडे ने अभी हाल ही में पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों की हाल ही में शूटिंग की है.

input – news18

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.