दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे थोड़ा नीचे आने लगा है। आज जहां 19 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं इतने ही मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया है और अब पॉजिटिविटी 24.92 फीसदी पर आ गया है, जो गुरुवार को 24.29 फीसदी पर था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 19,832 नए मरीज मिले हैं, वहीं 341 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,739 पर पहुंच गया है। गुरुवार को 19,133 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 19,085 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि गुरुवार को यह संख्या 20,028  थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 12,92,867 हो गई है और 50,425 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 91,035 हैं। वहीं, अब तक कुल 11,83,093 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 18,739 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 79,593 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 65,663 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 13,930 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 17,677,125 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,30,375 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 50,785 पर पहुंच गई है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.