blank 15 8

भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 332,503 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2256 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या का वैश्विक रिकॉर्ड भारत 3.14 लाख नए संक्रमितों के साथ बुधवार को ही तोड़ चुका है। लगातार सात दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,927  हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,57,164 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,21,970 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.9 फीसदी है।

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

ठीक होने की दर 84 फीसदी से नीचे :
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,41,572 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है।

Also read: छपरा, पटना के साथ बिहार के कई रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें: 
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195,  गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है।

59 फीसदी से अधिक नए संक्रमित केवल छह राज्यों में: 
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 67,013 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34254, दिल्ली में 26169, कर्नाटक में 25795, केरल में 26995 और छत्तीसगढ़ में 16750 नए कोरोना मरीज मिले। इन आठ राज्यों का कुल संक्रमितों में 59.2 फीसदी का योगदान है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.