RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए उनके समर्थकों में दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है. वैशाली जिले में लालू यादव के ऐसे ही एक समर्थक ने अपनी शादी के मौके पर भी लालू के लिए अपनी दीवानगी दिखाय़ी है. उसने अपनी शादी का कार्ड ऐसा छपवाया है कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है ।
वैशाली जिले के रहुआ गांव के पवन कुमार यादव पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. 23 अप्रैल को उसकी शादी होनी है. उसने अपनी शादी का कार्ड ऐसे छपवायी है कि लालू यादव के समर्थक गदगद हैं. पवन ने अपनी शादी के कार्ड के कवर पर ही लालू यादव की तस्वीर छपवाई है. और बीमार आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई की मांग की. लालू यादव की तस्वीर के साथ उसने स्लोगन भी छपवाया है-रिलीज लालू यादव ।
पवन यादव का शादी कार्ड पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया. उसके बाद मीडिया की भी टीम उसके घर पहुंची. पवन ने बताया कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं और सबको लेकर चलने वाले नेता हैं. पवन ने कहा कि लालू जी अगर जेल से बाहर होते तो तो वह अपनी शादी के मौके पर उनका आशीर्वाद लेने जरूर जाता ।
लेकिन चूकि लालू जी जेल में है इसलिए उसने तय किया कि वह अपनी शादी में भी लालू यादव की रिहाई की अपील करेगा. यही सोंच कर पवन ने अपनी शादी के कार्ड में गणेश भगवान की जगह लालू यादव की फोटो छपवाई है. साथ में रिलीज लालू यादव का स्लोगन लिखा है. पवन ने कहा कि वह वो गरीब है, उसका उपर अफसरों तक पहुंच पाना मुश्किल है, इसलिए उसे अपने नेता की रिहाई के लिए यही रास्ता सूझा ।