आजकल अलग-अलग तरह के जूते और सैंडल्स पहनने का फ़ैशन है. मार्केट में निकल जाएं, तो आप कंफ़्यूज़ हो जाएंगे कि आख़िर सबसे बेहतर फ़ुटवेयर कौन सा है. कुछ लोग अपने कंफ़र्ट के हिसाब से तो कुछ फ़ैशन को कंफ़र्ट पर वरीयता देते हुए, इन फ़ुटवेयर्स का चुनाव कर लेते हैं I
लेकिन ये समझने की ग़लती कतई मत कीजिएगा कि तरह-तरह के फ़ुटवेयर पहनने का शौक़ सिर्फ़ हमें रहा है, बल्कि आज जो तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे, उसके बाद आप ख़ुद कहेंगे कि प्राचीन पुरुष और महिलाएं फ़ैशन के मामले में अपने समय से काफ़ी आगे थे. ख़ासतौर से रोमन और मिस्र के लोगों का फ़ुटवेयर्स को लेकर अलग किस्म का लगाव रहा है I
1. मिस्र की गोल्ड फन्नेरी सैंडल
2. गोल्ड सैंडल और पैर की उंगलियों के कवर
3. 19 वीं सदी के इंफ़ॉर्मेल इंग्लिश स्लिपर्स
4. बीजान्टिन जूते
5. प्राचीन मिस्र के सैंडल
6. पहली सदी के चमड़े की चप्पलें
7. लियाओ राजवंश के एक बच्चे का जूता
8. रॉयल स्लिपर्स
9. पोस्ट मिडिवल लेदर शूज़ विद बकल
10. वाइकिंग हॉर्सेज़ स्नोशूज़
11. टर्किश शूज़
12. 15वीं शताब्दी की इंकान सैंडल
13. गैम्बियन लेदर स्लिपर्स
14. पहली शताब्दी में मिस्र के सैंडल
15. क़रीब 220 ई.पू. पुराने चीनी ऑक्सहाइड जूते