राजस्थान (rajasthan) के जोधपुर (jodhpur) जिले की फलौदी जेल से सोमवार को 16 कैदी फरार हो गए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई। जिनके निर्देशन के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सघन नाकेबंदी की गई है। यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
उप जिला कलेक्टर यशवंत आहूजा ने बताया कि फलोदी जेल की महिला सुरक्षा प्रहरी की आंखों में मिर्च डालकर यह कैदी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब शोर शराबा हुआ तो जेल कर्मियों ने जाकर देखा तो सब्जी बिखरी हुई थी और एक महिला प्रहरी तड़प कर चिल्ला रही थी। उसने बताया कि कैदियों ने उसकी आंखों में मिर्ची डाली और फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि फलौदी के उप कारागृह में कुछ बंदियों ने वहां तैनात गार्ड की आंखों में मिर्च फेंक दी. इस बीच मौका पाकर वहां से 16 बंदी एक साथ भाग निकले. भागने वाले बंदियों में से तीन बिहार के हैं. बाकी बंदी फलौदी, बाप और लोहावट क्षेत्र के हैं. बताया जा रहा है कि पहले कैदियों ने महिला गार्ड को सब्जी फेंककर घायल किया था. इसके बाद कैदियों ने गार्ड पर लाल मिर्च फ़ेंक दी और भागने में कामयाब रहे
यह कैदी हुए फरार
इस घटना में सुखदेव, शौकत अली और अशोक 302 यानी हत्या के मामले में विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी थे। प्रदीप 304 यानी हत्या के प्रयास का आरोपी था। इसके अलावा जगदीश प्रेम अनिल मोहन राम श्रवण मुकेश और शिवप्रताप एनडीपीएस मामले यानी कि मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजायाफ्ता वह विचाराधीन कैदी थे।