अमरूद एक ऐसा फल है जिसके कई फायदे गिनाए जाते हैं. हमें जब बचपन में फलों की पहचान कराई जाती है तो बताया जाता है कि ये हरे रंग का गोल सा होता है. लेकिन, क्या आपने काला अमरूद देखा है. अगर देखा भी है तो उसके फायदे जानते हैं
इंडियन फॉरेस्ट अफसर सुशांद नंदा ने काले अमरूद के पेड़ की फोटो ट्वीट की है. उन्होंने इसके साथ लिखा है, दो साल पहले लगाया था. आज उसके फल को चखने का मौका मिला. लाजवाब स्वाद है. शायद आपमें से कइयों ने इसके बारे में न सुना हो, लेकिन ये सबसे अच्छे अमरूदों में एक है. इसे मैंने चखा है
इसके बाद एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, मैंने हैदराबाद में फैक्ट्री गार्डन के बाहर एक बार खाया है. इसका स्वाद लाजवाब होता है
https://twitter.com/susantananda3/status/1271475033911595010?