Onion Price Today: मौजूदा समय में या यु कहे तो पिछले एक महीने से टमाटर की कीमत में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आम लोगो को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना परता है. जिसके कारण ज्यादातर लोग अब बिना टमाटर के ही खाना बना लेते है. और तो और टमाटर की बढ़ते दाम घर का बजट भी खराव कर रखा है.
दोस्तों मीडिया में चल रही खबरों की माने तो टमाटर की कीमत में लगातर बढ़ोतरी होने के साथ अब प्याज के भी कीमत बढ़ सकते है. इसका मतलब है की अब प्याज की भी कीमत लोगो को रुलाने वाली है. जो की इसका सीधा असर आम लोगो के कचन बजट पर परने वाला है.
आपको बता दे की जहां प्याज की सबसे ज्यादा उत्पादन होती है यानी की ऊपरी राज्यों में इस साल बारिश बहुत ही कम हुई है. बताया जा रहा है की इसी कारण फसले खराब हो रही है. इसका मतलब है की आने वाले समय में सब्जियों के कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है. जो की मौजूदा समय में बाढ़ बारिश के चलते सब्जी के दाम बढ़े हुए है.
जानकारों की माने तो भारत के कुछ राज्य जैसे मध्य प्रदेश राजस्थान और महाराष्ट्र से आने वाली यानी होने वाली प्याज की सप्लाई अब धीरे धीरे कम होने लगी है. प्याज की अभी की रेट यानी की प्याज अभी 30 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जिसके बाद अब आने वाले दिनों में प्याज की कीमत 40-50 रुपये किलो हो सकती है.