Nokia 130 Music: दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Nokia जिसके फोन के एक समय में सभी दीवाने थे. जो की आज भी Nokia अपने फोन को लेकर मार्केट में छायी रहती है. Nokia ने जिसे फोन को लॉन्च की है. इसका नाम Nokia 130 Music और Nokia 150 है. कहा जा रहा है की ये फोन बड़े स्पीकर के साथ आता है.

Nokia 130 Music
Nokia 130 Music

Nokia 130 Music और Nokia 150 में बहुत ही बढ़िया बैटरी भी दिया जाता है. दोनों ही फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की ये एक बार फुल चार्ज होने पर पुरे एक महीने तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. जिसमे Nokia 130 Music में दमदार लाउड स्पीकर दिया जा रहा है.

आपको बता दे की Nokia 150 में Splash-proof Design दिया गया है. जो की इसमें बैटरी भी 1450mAh का दिया जा रहा है. जिसमे Nokia 130 Music को तीन कलर वेरिएंट में आया है. जिसमे Dark Blue, Purple और Light Gold को शामिल किया गया है. जो की Nokia 130 Music के Dark Blue की कीमत 1849 रुपये रखी गई है.

इसके अलावा Nokia 130 Music के Purple और Light Gold वेरिएंट की कीमत 1949 रुपये रखी गई है. इस फोन को आप Nokia.com से आसानी से खरीद सकते है. इसके अलावा आप Nokia 130 Music को ऑथराइज्ड डीलर से भी खरीद सकते है. जबकि 2,699 रुपये की कीमत में ही Nokia 150 आता है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.