अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का रोवर पर्सिवियरेंस (Perseverance Rover) मंगल ग्रह (Mars Planet) पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है

यह रोवर धरती से टेकऑफ करने के सात महीने बाद मंगल ग्रह पर पहुंचने में सफल रहा. इसी क्रम में अब पर्सिवियरेंस ने मंगल ग्रह से कुछ तस्वीरें भेजी हैं, जिन्हें नासा द्वारा हाल ही में जारी किया गया है

ये तस्वीरें रोवर की लैंडिंग और उसके बाद के दृश्यों को दर्शाती हैं

nasa-mars-roverNASA

तस्वीरों में जेज़ेरो क्रेटर के रिम को देखा जा सकता है, जहां पिछले सप्ताह रोवर उतरा था. यह तस्वीर रोवर के द्वारा 360 डिग्री घुमाकर लिया गया था

ये रोवर का कैमरा जूम करने योग्य कैमरों से सुसज्जित है जो हाई क्वालिटी वीडियो और तस्वीरें ले सकता हैं. नासा के मुताबिक ये तस्वीर 142 अलग-अलग तस्वीरों से मिलकर बनी है. इससे पहले नासा ने मंगल ग्रह का एक ऑडियो जारी किया था

https://twitter.com/NASA/status/1364675219709956096?

इसमें रोवर के माइक्रोफोन द्वारा कैप्चर किए गए हवा के झोंके की रिकॉर्डिंग शामिल थी. नासा द्वारा रोवर के लैंडिंग का वीडियो भी जारी किया जा चुका है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.