TVS Jupiter ZX: टीवीएस मोटर अपने एडवांस स्कूटर्स के लिए काफी लोकप्रिय है. जिसके कारण आज कंपनी फिर से मार्केट में नया खिलाड़ी उतार दी है. यानी की कंपनी ने टीवीएस मोटर के साथ टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX को लॉन्च कर दिया है. जो की यह कंपनी का ड्रम वेरिएंट है. बताया जा रहा है की ये एडवांस स्कूटर है.
दोस्तों टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX की सबसे खास बात यह है की इसे दो कलर में लाया गया है. जो की टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX के ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की कीमत 84,468 रुपये रखा गया है. जो की यह कीमत इसकी शोरूम कीमत भी है. जो इसके zx वेरिएंट से 4,520 रुपये कम रखी गई है.
आपको बता दे की TVS Motor के इस स्कूटर में बहुत से फीचर्स दिया गया है. जिसमे लोग स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट के साथ इसका फायदा उठा सकते है. टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX में मोबाइल चार्जर भी दिया गया है. इससे ये फायदा होगा की चालक स्कूटर चलाते समय अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है.
टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX में 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर भी दिया जाता है. इसके अलावा भी इसमें कुछ इंजन दिया जाता है. टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX में ऑटोमेटिक गियर बोक्स भी दिया गया है. और गाड़ी पंचर होने के बाद भी चले इसलिए इसके दोनों पहिए में ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है.