Lava Yuva 2: घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी Lava एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचाने वाली है. यानी की कंपनी ने अपना नया फोन Lava Yuva 2 को लॉन्च कर दिया है. Lava Yuva 2 की सबसे खास बात यह है की ये बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ है. आपको मालुम होगा की कंपनी दो महीने पहले Lava Yuva 2 Pro को लॉन्च कर दी है.

lava yuva 2
lava yuva 2

दोस्तों Lava Yuva 2 और Lava Yuva 2 Pro का डिजाइन सेम ही है. इतना ही नही दोस्तों Lava Yuva 2 और Lava Yuva 2 Pro में वॉटरड्रॉप का उपयोग किया गया है. जो सेल्फी के लिए दिए जाते है. इस फोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. Lava Yuva 2 फोन 3GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

आपको बता दे की Lava Yuva 2 Pro से Lava Yuva 2 फोन 1,000 रुपये कम कीमत में मिल जाएगी. दोनों ही फोन में कलर सेम ही है. जो की यह फोन Glass Blue, Glass Lavender और Glass Green जैसे कलर में आती है. वही Lava Yuva 2 में 6.5-inch HD+ Sink डिस्प्ले दिया जाता है. जिससे मोबाइल चलाने में कोई परेशानी नही होगी.

इस फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल देखने को मिलेगा. Lava Yuva 2 फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट्स दिया गया है. इतना ही नही यह फोन प्रीमियम ग्लास फिनिश में देखने को मिलेगा. वही इस फोन में प्रोसेसर Unisoc T606 octa-core का उपयोग किया गया है. जिससे यह फोन फ़ास्ट काम करता है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.