jiobook laptop price: जिओ एक बार फिर से इंडियन मार्केट में तहलका मचाने वाली है. जिसके लिए जिओ ने भारतीय बाजारों में सबसे सस्ता नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. जिओ के नए Laptop का नाम JioBook (2023) रखा गया है. जिओ के इस Laptop की खासीयत यह है की ये कम किमर वाला Laptop है.
यह भी पढ़ें : अब 20 हजार से भी कम रुपये में मिलेगा नया लैपटॉप, जाने JioBook के एडवांस फीचर्स
और JioBook (2023) में बहुत से एडवांस फीचर्स को दिया गया है. JioBook (2023) में 11 inch का स्क्रीन देखने को मिलेगा. लेकिन JioBook (2023) में सबसे अहम बात यह है की इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा की ये एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे की बैटरी लाइफ में आता है.
आपको बता दे की JioBook (2023) 100GB का क्लाउड स्टोरेज में आता है. इसकी खासीयत यह है की ये एक Affordable Laptop है. जिसकी कीमत 16499 रुपये रखी गई है. जो की JioBook (2023) की पहली सेल 5 अगस्त से शुरु होगी. JioBook (2023) को आप रिलायंस जियो डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर व ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें : Amazon Sale में मोबाइल से TV तक मिलेगी कम कीमत में, जल्दी उठाय फायदा
इतना ही नही JioBook (2023) को आप Amazon.in से भी खरीद सकते है. लेकिन अभी तक इसपे ऑफर की जानकारी सामने नही आई है. जो की इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Jioos का उपयोग किया जाएगा. जबकि Lenovo का Two Screen लैपटॉप पर मिलेगी 20,000 तक की भारी डिस्काउंट