Tata Curvv SUV: भारत की सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाहनों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. जो की इस साल के अंत तक नई नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें : इन गाड़ियों में मिलते है Ventilated Seats फीचर्स, गर्मियों में आएँगे बहुत काम
जिसको लेकर टाटा मोटर्स ने इस साल कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित को प्रदर्शित कर दिया है. जो की कंपनी आने वाले समय में यानी की 2024 की पहली छमाही में पेश कर सकती है.
आपको बता दे की अब कंपनी ने भारत के सड़को पर नए कर्व एसयूवी कूप की टेस्टिंग कर रही है. दोस्तों टाटा की इस चमचमाती SUV की की लंबाई 4.3 मीटर होगी. जो की यह कार मार्केट में आने के बाद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर जैसे कारो को खूब टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में आने वाली है सबसे सस्ती कार Honda Amaze, फीचर्स देख हर कोई खरीदेगा यह कार
टाटा की यह खूबसूरत SUV GEN 2 प्लेटफॉर्म पर पर बनी हुई होगी. जो की इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को भी सपोर्ट करेगा. जबकि टाटा कर्व एसयूवी कूप में 20 इंच के व्हील भी देखने को मिल सकता है. जबकि बहुत जल्द बाज़ार में लॉन्च होगी Hero Splendor की इलेक्ट्रिक बाइक