kia seltos facelift
kia seltos facelift

Kia Seltos Facelift Booking: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ ने कुछ दिन पहले ही किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया है. जिसके बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग भी 14 जुलाई से शुरू कर देगी.

kia seltos facelift
kia seltos facelift

यह भी पढ़ें : Automatic Car लिस्ट में शामिल Alto K10 से लेकर Tiago तक, जाने कौन है सबसे सस्ती कार

दोस्तों Kia Seltos Facelift की Booking आप  ऑथराइज्ड डीलरशिप या वेबसाइट के सहायता से कर सकते है. वही Kia Seltos Facelift को 10.89 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लाया गया है. जो की यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है.

आपको बता दे की कंपनी बहुत ही जल्द Kia Seltos Facelift के लिए  ‘के कोड’ का ऑप्शन भी खरीदार के सामने रखने वाली है. जिसके सहायता से इसे खरीदने वाले इसको डिलीवरी प्रियोरिटी पर आसानी से ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें : एक बार फिर से नई अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है Tata Altorz, देगी 1462cc की तगड़ा इंजन

बताया जा रहा है की ये सुविधा सिर्फ ओर सिर्फ 14 जुलाई के लिए ही होगी. कंपनी ने Kia Seltos Facelift को को तीन वेरिएंट में पेश किया है. जिसमे टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन शामिल है. जो की इसे सेल्टोस को एडीएएस लेवल-2 फीचर के साथ लाया गया है. जबकि Honda ने एका एक लॉन्च की Honda Dio 125 स्कूटर

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.