TVS NTORQ 125: दोस्तों अच्छी माईलेज और परफोरमेंस के चलते TVS कंपनी की बाइक या स्कूटर को हमेशा से बेहतर माना गया है. और वही TVS कंपनी ने हाल फ़िलहाल में ही अपनी TVS NTORQ 125 को लॉन्च की है. जो अपनी शानदार माईलेज और फीचर्स से देगी Honda Activa को कड़ी टक्कर.
यह भी पढ़े – Yamaha ने लॉन्च की Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125, मिलेगी 68.75Kmpl की शानदार माईलेज
TVS NTORQ 125 स्कूटर की शोरूम कीमत
TVS NTORQ 125 स्कूटर 6 वेरिएंट और 12 कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 84,386 रूपए से शुरू होकर 1.04 लाख रूपए तक जाती है. जोकि EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप TVS NTORQ 125 स्कूटर को EMI पर लेते हो तो आपको 2,810 रूपए की मासिक आय देने होंगे.
TVS NTORQ 125 स्कूटर की शानदार माईलेज
TVS NTORQ 125 स्कूटर में 124.8cc का BS6 इंजन लगा हुआ जो 9.38 PS और 10.5 NM का टार्क जनरेट करता है. और वही इस स्कूटर की फ्यूल टैंक क्षमता 5.8L का है. जो 70Kmpl की शानदार माईलेज देती है. TVS NTORQ 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स लगा हुआ है.
यह भी पढ़े – Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका
TVS NTORQ 125 स्कूटर की तगड़ा फीचर्स
TVS NTORQ 125 स्कूटर में अनेकों तरह के एडवांस फीचर्स दिए गए है. जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), डिजिटल रफ़्तार मीटर, LED Tail Light, घड़ी (Watch), सर्विस दिउ सूचक, सिंगल सीट, USB चार्जिंग पॉइंट, डिक्की लाइट (dicky light), शटर लॉक इत्यादी.