Kia Carens Sales: भारतीय बाजारों में सबसे अधिक बिकने वालों कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का भी नाम आता है. जो एक 7 सीटर MPV कार है. बताया जा रहा है की इस कार की इतना बिक्री होने का कारण इसकी किफायती दाम और सीएनजी वर्जन है.
यह भी पढ़ें : Renault Cars Discount: इन 3 सस्ती गाड़ियां को खरीदने पर होगा 77 हजार का फायदा, देखें लिस्ट
लेकिन किआ की कैंरेंस एमपीवी अर्टिगा को अब कड़ी मुश्किलों का सामना करना पर सकता है. जो की भारतीय बाजारों में अभी तक किआ कैरेंस एमपीवी ने कुल 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. जो 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री करने में कंपनी को 16 महीने लगे थे.
आपको बता दे की किआ कैरेंस को फरवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था. जबकि इसके सिर्फ पांच महीने में ही 32,724 यूनिट्स की बिक्री हो गई थी. साथ ही किआ कैरेंस में कई तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए है. जिसमे 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो-पेट्रोल, 1.5L डीजल शामिल है.
यह भी पढ़ें : सामने आई 6-सीटर Mahindra XUV 700 की पहली तस्वीर, टाटा सफारी को मिलेगी कड़ी टक्कर
दोस्तों यह 7 सीटर MPV कार पुरे पांच वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. जिसमे पेट्रोल कैरेंस के वाले कार के लिए 16.5kpl और डीजल वेरिएंट वाले कार के लिए 21.5kpl का माइलेज दे सकता है. जबकि Hero ने निकाली 50Kmpl शानदार माईलेज देने वाली Pleasure Plus XTEC