2023 Kia Seltos facelift: दुनिया के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ ने भारतीय बाजारों में अपने 2023 Kia Seltos facelift को पेश कर दिया है. जानकारों का मानना है की भारतीय बाजारों किआ सेल्टोस की बिक्री काफी होती है. जो की 2023 Kia Seltos facelift में काफी बदलाव किए गए है.
यह भी पढ़ें : यहाँ मुफ्त में होता है 5 लाख का बिमा, एक भी रुपया क़िस्त भरने की जरुरत नहीं, सीधा 5 लाख आयेंगे अकाउंट में
दोस्तों इंडियन मार्केट में 2023 Kia Seltos facelift आने के बाद इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी जैसी कारों से होगी. और सबसे अहम बात यह है की चमचमाती 2023 Kia Seltos facelift की बुकिंग आने वाले 14 जुलाई से शुरू होगी. वही इसकी कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी.
आपको बता दे की 2023 Kia Seltos facelift ADAS फीचर्स से लैस है. यानी की एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से और इस कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. जो इस कार को और भी शानदार लुक देता है. और हर बार की तरह इसमें कूल्ड सीटें भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Safest SUVs in India: इन गाड़ियों मिलता है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट देख आप भी हैरान हो जाएंगे
2023 Kia Seltos facelift कुल तीन इंजन के साथ मार्केट में आया है. जिसमे 1.5L डीजल इंजन 115bhp/253Nm. उसके बाद 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 115bhp/144Nm है. और अंत में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. जबकि Swift से भी किम कीमत में मिल रही है ये गाड़ियां.