बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं।

इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 15 मार्च से 21 मार्च 2021 तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस हफ्ते आपको आय के नये स्रोत मिलेंगे। सोशल वर्कर्स लोगों की सहायता करेंगे। आपके साहस में वृद्धि रहने वाली है। नया मकान दुकान खरीदने के योग हैं।

आप मेहनत से भागेंगे नहीं। प्रयास लगातार बने रहते दिखाई देंगे। छोटी-छोटी बातों को मुद्दा न बनाएं। सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। मन में किसी प्रकार का भार व किसी के प्रति द्वेष न रखें। सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।

प्यार के विषय में : लवमेटस एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्ते और मजबूत होंगे।

करियर के विषय में : कम्प्यूटर विषय से जुड़े स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होंगे। छोटे व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहने वाला है सोचे गए मुनाफे कुछ हद तक प्राप्त होगें।

जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम को पूरा करने में आपको सफलता मिलेगी। आध्यात्मिक तरक्की होगी। महत्व के कार्यों को प्राथमिकता दें। धन लाभ हेतु किये गये प्रयास सफल होंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ रिश्तों में और मिठास बढ़ेगी।

करियर के विषय में : बिजनेस में सावधानी से काम करेंगे तो इस सप्ताह पूरा फायदा मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। ज्यादा तली-भुनी चीज़े खाने से बचें।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को मुनाफा होगा। परिवार के लोगों में आपसी विवाद हो सकता है जिसकी आपको मध्यस्थता करनी पड़गी लेकिन एक बात ध्यान रखें की अन्य पक्ष की बातों को सुने बिना कोई फैसला न लें।

कारोबार में सफलता मिलेगी। सामाजिक सम्बंधों का लाभ मिलेगा। शुभ कार्यों में व्यय होगा। मेडिकल से जुड़े कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए है।

प्यार के विषय में : आपका साथी कार्यों में व्यस्त रहेगा, जिसकी वजह से आप अकेलापन एवं बैचेनी महसूस करेंगे।

करियर के विषय में : विद्यार्थियों के लिए सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। पढ़ाई में बाधा आ सकती है।

हेल्थ के विषय में : पुराने रोगों को अनदेखा न करें अगर किसी रोग के कारण दवाइयों का सेवन करते है तो उसे नियमित लें।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

कोई दोस्त आपसे मदद मांगेगा, दोस्त की मदद करके आपको ख़ुशी महसुस होगी। इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा।

अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा। आप अपने कार्यों की रूप रेखा तैयार करेंगे, जिसका आपको फायदा भी होगा। कोई नया काम आरंभ करने में विलंब होगा। समय का सदुपयोग करें, दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

प्यार के विषय में : लवमेटस एक दुसरे पर विश्वास बनायें रखें, नहीं तो रिश्तें में खटास आयेगी।

करियर के विषय में : नौकरीपेशा जातकों का समय अच्छा रहेगा। आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा।

हेल्थ के विषय में : बढ़ता वजन रोगों को उत्पन्न कर सकता है। वजन कम करने के लिए योग व व्यायाम का सहारा लें।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

कार्यों में भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा। निवेश की योजना बन सकती है। अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा।

सही योजना के तहत करियर में बदलाव लायेंगे। किसी अपने के प्रति शुभ भावनाओं का उदय होगा। परिवार में अविवाहित लोगों के विवाह की बात होगी। व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा।

प्यार के विषय में : लव लाइफ के लिए आने वाला सप्ताह अच्छा रहेगा।

करियर के विषय में : पैसों की तंगी आज दूर होने की प्रबल संभावना है।

हेल्थ के विषय में : स्वस्थ रहने के लिए नियमों का पालन करें साथ ही प्राणायाम और योग को भी शामिल करें।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

कार्यों के लिए ठीक से योजना न बनाने के कारण आपका काफी समय खराब हो सकता है। आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं।

कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं। क्रोध की स्थिति से बचना चाहिए अत्यधिक क्रोध मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है।

प्यार के विषय में : दांपत्य जीवन में दिक्कत होगी। एक-दूसरे के साथ मतभेद बढ़ेंगे।

करियर के विषय में : करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : पानी का अधिक सेवन करना चाहिए साथ ही ठंडे पानी के सेवन से बचें।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह कई दिनों से चली आ रही उलझन समाप्त हो जायेगी। घर हो या फिर ऑफिस सभी से वार्तालाप करते समय मधुर वाणी का प्रयोग करें, आपकी बात चुभ सकती है।

न चाहते हुए भी किसी को पैसा उधार देना पड़ सकता है। नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं। इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं। वाहन का उपयोग सावधानी से करें।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहेगा।

करियर के विषय में : नई जॉब का ऑफर मिल सकता है। मौजूदा नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

हेल्थ के विषय में : नियमित व्यायाम करें, फिट एंड फाइन रहेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

राजनीति से जुड़े लोग सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे। किसी से उधार पैसा लेना पड़ सकता है। आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी।

व्यापारी वर्ग व्यापार को बढ़ाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचे। विवादों से दूर ही रहें। ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं। जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है।

प्यार के विषय में : आपको खुश करने के लिए आपका जीवनसाथी बहुत सारी कोशिशें कर सकता है।

करियर के विषय में : उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं। सप्ताह मिला-जुला रहेगा।

हेल्थ के विषय में : थकान या बदन दर्द इस सप्ताह आपको परेशान कर सकता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.