अमेज़न के जंगल को धरती को ऑक्सीजन देने वाले फेफड़े कहा जाता है. लेकिन पृथ्वी के यही ‘लंग्स’ बहुत जल्दी ख़त्म होने वाले हैं
हाल ही में हुई एक रिसर्च में अमेज़न को लेकर कुछ ख़ुलासे हुए हैं, लेकिन ये चौंकाने नहीं हैं क्योंकि दुनिया के इस सबसे बड़े जंगल में पेड़ों की बेलगाम कटाई हो रही है
इसी रिसर्च में ये भी सामने आया है कि अगले 43 सालों यानी साल 2064 तक यह जंगल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा
इसकी दो प्रमुख वजह क्लाइमेट चेंज और पेड़ों की कटाई को माना जा रहा है. अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन (Rainforest) है
दुनिया की 20% ऑक्सीजन यहीं से आती है. इसलिए इसे ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ भी कहा जाता है
यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमील में फैला हुआ है. दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर यह कोई देश होता तो दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता. लेकिन कुछ ही साल में ये एक सूखे मैदान में तब्दील हो जाएगा