स्टेशन पहुंचे और गुहार लगाने लगे कि उनकी शादी कारवाई जाए. पुलिस ही नहीं बल्कि ये साहब तो मुख्यमंत्री और डीएम तक से अपनी शादी को लेकर गुहार लगा चुके हैं
मामला कुछ यूं है कि 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की शादी नहीं हो रही. शादी ना होने का सबसे बड़ा कारण है इनका कद
अजीम अपने 2 फुट के कद से परेशान हैं. इस वजह से इन्हें बचपन से ही काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं और अब तो हद ही हो गई जब कद के कारण इनकी शादी नहीं हो पा रही
जब भी कोई इनके घर रिश्ता लेकर आता है तो इनका कद देख कर वापस लौट जाता है
अपने इस दर्द को लेकर अजीम इस उम्मीद के साथ शामली थाने पहुंच गए कि पब्लिक सर्वेंट होने के नाते पुलिस उनकी मदद करेगी
परेशान हो कर छोड़ दी थी पढ़ाई
अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे अजीम को इस छोटे कद के कारण हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है
अजीम पढ़ने के लिए स्कूल जाते थे लेकिन फिर 5वीं के बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. स्कूल में हर कोई इनके कद का मज़ाक उड़ाता था. इससे तंग हो कर अजीम ने आगे ना पढ़ने का फैसला किया और अपने भाई की कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठने लगे
आज अजीम की अपनी कॉस्मेटिक की दुकान है, अच्छी कमाई है लेकिन साथ में जीवन बिताने वाली पत्नी नहीं है. इनका आरोप है कि इनके घर वाले भी इनकी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते
वहीं अजीम के बहनोई का कहना है कि हम अजीम के लिए रिश्ते खोजते हैं लेकिन इनका कद देख कर हर कोई शादी से मना कर देता है
पुलिस ने इस बात का मज़ाक नहीं उड़ाया बल्कि अजीम की बात रखते हुए कहा कि इस मामले में क्या करना है ये हम नहीं जानते लेकिन हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है
इसके साथ ही पुलिस ने अजीम से कहा कि हम आपके लिए लड़की देखेंगे और जब लड़की मिल जाएगी तो हम उसकी आपसे शादी करा देंगे