दूसरे विश्व युद्ध के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका में एयरफ़ील्ड रह गए और देश भर में पायलट्स की संख्या भी 1946 तक बढ़ कर 400,000 हो गयी थी

अमेरिका की सिविल एविएशन ऑथिरोटी ने उस समय एक प्रस्ताव रखा कि इन एयरफ़ील्ड को रिटायर्ड पायलट्स का घर बना दिया जाये

इसलिए इस इलाके में ज़्यादा वो परिवार थे, जिनमें कोई न कोई वायु सेना से जुड़ा था

इस तरह के इलाकों के नाम रखे गए, यहां लोगों को रहने का बढ़ावा दिया गया

ऐसा ही एक पार्क कैलिफ़ोर्निया में कैमरॉन एयर पार्क है

ये एक टिक टॉक वीडियो के ज़रिये ख़बरों में आया. जिस TikTok यूज़र ने ये वीडियो बनाया था

उसने ये भी बताया कि उनके शहर में लोग गराज में प्लेन रखते हैं

इसकी वीडियो तो भारत में मौजूद नहीं है (TikTok Ban के कारण) लेकिन इस अनोखे शहर की कई तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आये हैं

Airpark residents

घर में प्लेन होना आम बात है

Airpark residents

गाड़ियों की तरह पार्क होते हैं प्लेन

Airpark residents

सड़के चौड़ी हैं ताकी पास के एयरपोर्ट सहीं से जा सकें

Airpark residents

यहां कार और प्लेन एक साथ सड़क पर चलते हैं

Airpark residents

कभी नहीं टकराते हैं प्लेन

शहर के साइन बोर्ड और लेटरबॉक्स को सामान्य से नीचे बनाया गया है ताकी हवाई जहाज़ उनसे चकरा न सकें. 

Airpark residents
The soul family

लोग आफ़िस प्लेन में जाते हैं

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.