सरकार लड़कियों की सुरक्षा, पोषण, उच्च शिक्षा आदि के लिये कई योजनाएं बनाई हैं। इन योजनाओं में शादी शगुन योजना भी शामिल है।
शादी शगुन योजना (एसएसवाई) को देश के अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
बीते कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब सरकार ने बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। पंजाब सरकार ने बजट में घोषणा की कि बेटी के ब्याह पर अब सरकार 51,000 रुपए का शगुन देगी।
बेटियों के शादी के लिए मिलेगा 51000 रुपए बता दें कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की।
इस दौरान कहा गया कि शगुन स्कीम के तहत दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाने का प्रस्ताव किया। पंजाब के वित्त मंत्री बादल ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।
पंजाब सरकार ने शगुन स्कीम के तहत दी जाने वाली राशि को भी 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 51,000 रुपए करने की घोषणा की। इस स्कीम के तहत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए शगुन दिया जाता है।
शादी शगुन योजना (एसएसवाई) का उद्देश्य शादी शगुन योजना के तहत जो मुस्लिम लड़कियां शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेंगी, उन्हें मोदी सरकार शादी में शगुन के रूप में 51,000 रुपये देती है।
शादी शगुन योजना का उद्देश्य मुस्लिम समाज के अभिभावकों को लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।