aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 26

सहारा इंडिया में पुरे देश से लोगो ने अपने कमाई के जमा पूँजी पैसे लगाये थे. देशभर के लाखों लोगों ने सहारा पर भरोसा करके भारी-भारी रकम इन्वेस्ट किया था. ताकि समय के साथ उनके पैसे बढे. लेकिन जब पैसे लौटाने के बारी आई तो सहारा अपनी बात से मुकर गया. कई साल बीत गए सहारा इंडिया लोगो के पैसे लौटा नहीं पाया है. पूरा मामला कोर्ट में चला गया है.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

सहारा इंडिया का कहना है की वो सभी इन्वेस्टर का पैसा लौटना चाहती तो है लेकिन SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने उसके पैसे अपने पास रख लिए है. लेकिन सरकार का कहना है की सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये जमा किये थे और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे. परन्तु फ़िलहाल सहारा के निवेशकों को सिर्फ 138.07 करोड़ रुपये ही लौटाया गया है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

सहारा में अभी भी लाखों इन्वेस्टरों का पैसा फंसा हुआ है. सरकार के मुताबिक सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमे से सेबी (SEBI) ने इनमें से 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को पैसे लौटा दिए है.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बाद में आवेदन के प्रक्रिया बंद कर दी गई. बताया गया की SIRECL और SHICL में जो रिकॉर्ड दिए गए थे. उसमे आवेदक का रिकॉर्ड मैच नहीं हो रहा है. इसीलिए उनके आवेदन को क्लोज कर दिया गया है. सहारा इंडिया ने सेबी पर आरोप लगया है की सेबी ने उनके 25,000 करोड़ रूपये रखे हुए है. बता दें की सबी ने सहारा ग्रुप में प्रमुख सुब्रत रॉय और तीन अन्य अपर 12 करोड़ रूपये का भारी जुरमाना भी लगाया था. यह मामला अदालत में चल रहा है. आशंका है की सभी निवेशकों को पैसे वापस मिलने में अभी और टाइम लग सकता है.