apanabihar.com1 22 1

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। इसी बीच पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया के बीच एक नया अपडेट जारी किया है. सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं. पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे |

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

आपको बता दे की यह तब करना होगा, जब उन्हें SMS प्राप्त हो. लेकिन, ज्यादातर निवेशकों की शिकायत थी कि उन्हें SMS नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए रेगुलेटर ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दी है. बता दें, जिन निवेशकों की क्लेम राशि 10001 रुपए से 15000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं, उन्हें ही रिफंड किया जाएगा. आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं |

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

मोबाइल अपडेट कर सकेंगे निवेशक

आपके जानकारी के लिए बता दे की SEBI की एक उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को PACL निवेशकों को उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी अपडेट करने की सुविधा दी. इसके अलावा निवेशकों को ओरिजनल डॉक्युमेंट्स जमा करने के लिए भेजे गए SMS का पता लगाने की सुविधा दी गई है. समिति ने अप्रैल में PACL की गैरकानूनी योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को SMS मिलने के बाद ही 30 जून तक अपने डॉक्युमेंट्स जमा करने को कहा था |

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

PACL Refund Latest News 2022: Important update from SEBI, investors to update mobile number online to claim amount

बताते चले की मार्केट रेगुलेटर ने PACL समूह के मामले में निवेशकों को पैसा वापस करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था. SEBI की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, समिति को मोबाइल नंबर में बदलाव के कारण मूल PACL प्रमाणपत्रों के लिए SMS नहीं मिलने के संबंध में निवेशकों से सवाल मिल रहे थे.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.