हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है। क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
1. सवाल. कौन सा जीव बिना भोजन तीन दिन जिंदा रह सकता है?
जवाब. बिल्ली।
2. सवाल. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है?
जवाब. क्रेडिट कार्ड।
3 सवाल. भारत के अलावा औऱ किस देश में कमल राष्ट्रीय फूल है?
जवाब. वियतनाम में।
4 सवाल. ओडिशा सरकार ने किस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है?
जवाब. ओडिशा सरकार ने जिला संबलपुर के बिलुंग गांव का नाम बदलकर ‘रंगबती बिलुंग’ रख दिया है। दरअसल लोकप्रिय गीत रंगबती के गीतकार मित्रभानु गौंतिया का जन्म इसी गांव में हुआ था।
5 सवाल. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
जवाब. प्रवासी रोज़गार ऐप।
6 सवाल.अमेरिका ने किस देश को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है?
जवाब. चीन ने हाल ही में कहा कि अमेरिका ने उसे ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है। चीन ने इसे अपमानजनक और अनुचित कदम बताया है जिससे दोनो देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचेगा।
7 सवाल, राम ने एक फोटो को देख कहा, “उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है मेरे कोई भाई बहन नहीं है” राम किसका फोटो देख रहा है?
जवाब. बेटे या बेटी का।
8 सवाल. L और M बहनें है P, L का पति है O, M का पति है Q, M और O का पुत्र है तो L और Q का क्या संबंध है ?
जवाब. L, Q की मौसी हुई तो वो उसका भांजा हुआ।
9. सवाल. एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, कुणाल ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार सम्बंधित है?
जवाब. पिता।
10. सवाल. सुनील केशव का पुत्र है केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है प्रेम मारुति का मामा है सुनील का मारुति से क्या संबंध है?
जवाब. ममेरा भाई।
11. सवाल. ATM कार्ड का पिन 4 अंको का ही क्यों होता है?
जवाब. एटीएम मशीन के अविष्कारक जॉन एड्रियन शेफर्ड-बैरोन ने एटीएम कार्ड के लिए 6 अंकों का पिन रखा था। लेकिन उनकी पत्नी कैरोलीन ने केवल 4 अंकों के कोड ही याद कर सकती थीं। क्योंकि एटीएम का आविष्कार भी जॉन ने अपनी पत्नी के लिए किया था। उनकी पत्नी को दिमागी बीमारी थी इसलिए उन्होंने जॉन ने एटीएम पिन 4 अंको तक रखा। आजकल, कुछ बैंक सुरक्षा उद्देश्यों के कारण एटीएम पिन के लिए 6 अंकों के कोड भी दे रहे हैं।